पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन मे जनपद में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अनूप कुमार अपर पुलिस अघीक्षक कानपुर देहात के पर्यवेक्षण मे जनपद की स्वाट टीम, सर्विलान्स टीम व थाना अकबरपुर पुलिस की सयुक्त टीम ने विगत कई वर्षों से हाईवे पर चल रहे संगठित गैंग जो वाहनों से डीजल चोरी जैसी घटनाओं को अन्जाम देते है गिरोह का पर्दाफास कर गिरोह के 18 सदस्यों को 17 ड्रमों व 02 कट्टी मे करीब 2060 ली0 चोरी के डीजल व डीजल चोरी मे प्रयुक्त दो ट्रक, एक डीसीएम व एक स्विफ्ट डिजायर गाडी व डीजल चोरी करने के उपकरण व दो सीएमपी मय कारतूस व चार अदद चाकू के ग्राम सहावापुर से दिनांक को गिरफ्तार किया । इस गैंग द्वारा प्रदेश के कई जनपदों मे वाहनों के साथ जाकर डीजल चोरी की घटनाआें को अन्जाम दिया है। इस गैंग द्वारा अब तक करोडो रुपये का डीजल चोरी कर बेंचा जा चुका है। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 840/19 धारा 41/411/307/427 भादवि0, मु0अ0सं0 948/19 धारा 379 (डीजल चोरी) व थाना डेरापुर में मु0अ0सं0 349/19 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है। इस गैंग द्वारा दिनांक 18.10.2019 को ग्राम छतेनी से डीजल चोरी करते समय जानकारी होने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर पीआरबी की गाडी पर ट्रक से टक्कर मार कर पीआरबी मे डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारीगणों को जान से मारने का प्रयास भी किया गया था ।
गैंग द्वारा घटना कारित करने का तरीका
इस गैंग के सरगना अभियुक्त दीपक कुमार यादव पुत्र अभिमन्यु यादव नि0 ग्राम सहावापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, मेरठ के अपराधीयों के साथ वाहनों से टीमे बनाकर रैकी कर ट्रकों के आस पास अपनी गाडियां लगाकर अवैध शस्त्रों से लैश होकर डीजल की चोरी की जाती है अगर किसी के द्वारा चोरी का विरोध किया जाता है। तो उसको शारीरिक क्षति भी पहुंचायी जाती है पूर्व मे इस गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक 18.10.2019 को डीजल चोरी कर भागने पर पुलिस की गाडी द्वारा पीछा करने पर जान से मारने की नियत से ट्रक को पुलिस की गाडी पर चडा दिया गया था तथा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1. दीपक पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी शहावापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 28 वर्ष
2. फरमान पुत्र खलील निवासी अजीतपुर बागबाला थाना अगोटा जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 22 वर्ष
3. शाहरुख पुत्र अखलाख निवासी शिवालाखास थाना जानी जिला मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
4. परवेज पुत्र अलमुद्दीन निवासी शिवालाखास थाना जानी जिला मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष
5. सलमान पुत्र इस्लाम निवासी अजीतपुर बागवाला थाना अगोटा जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 25 वर्ष
6. विजय गुप्ता पुत्र रामशकर गुप्ता निवासी ग्राम कमालपुर थाना रुरा कानपुर देहात उम्र करीब 37 वर्ष
7. शिवम अग्निहोत्री पुत्र नीलेश कुमार नि0 जबाहर नगर कस्बा व थाना शिवली का0 देहात उम्र करीब 25 वर्ष
8. कपिल पुत्र अभिमन्यु यादव नि0 सहावापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 24 वर्ष
9. बामिक अली पुत्र हारुन निवासी छानपुर थाना भवानपुर जिला मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष
10.निसार पुत्र मुस्तफा निवासी शिवालाखास थाना जानी जिला मेरठ उम्र करीब 40वर्ष
11. अभिमन्यु सिंह यादव पुत्र अर्जुन सिंह निवासी शहावापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 50 वर्ष
12. शहरुख पुत्र गुलसनोवर निवासी शिवालाखास थाना जानी जिला मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष
13. मोसिन पुत्र मोमिन निवासी पोठ खाश थाना रोहटा जिला मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
14.मुकेश पुत्र शिवराज सिंह निवासी मुक्तापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 48 वर्ष
15.शहरुख पुत्र ताहिर निवासी शिवालाखास थाना जानी जिला मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
16. सददाम पुत्र खालिद निवासी जोला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 23 वर्ष
17. सलीम पुत्र साकिर निवासी राजपुर थाना शिम्भावली जिला हापुड उम्र करीब 35 वर्ष
18. नासिर पुत्र अशफाक निवासी गौरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड उम्र करीब 46 वर्ष
19. गौरव कुमार पुत्र श्रीरामकुमार (वर्तमान में निलम्बित)
बरामदगी का विवरण
1. 02 अदद ट्रक (यूपी 15 सीटी 2044 व यूपी 77 टी 6258 )
2. 01 अदद डीसीएम न0 (एच.आर. 55 पी 5300)
3. 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार (बिना नम्बर)
4. 17 ड्रम व 02 कट्टी मे चोरी का करीब 2060 लीटर डीजल
5. 01 तमंचा मय 02 अदद कारतूस 315 बोर
6. 01 तमंचा मय 01 अदद कारतूस 32 बोर
7. 04 अदद चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का अपराधिक इतिहास
1. दीपक पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी शहावापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात।
मु0अ0सं0 06/14 धारा 147/248/323/504/506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 773/14 धारा 3/5 गुण्डा एक्ट थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 775/15 धारा 394 भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 405/16 धारा 325/323/504 भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 634/16 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 349/19 धारा 379 भादवि0 थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 840/19 धारा 41/411/307/427 भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0948/19धारा 379भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 950/19 धारा 41/411/413 भादवि0 , 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 श्री यतेन्द्र कुमार थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
2. उ0नि0 श्री सतेन्द्र कुमार थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
3. उ0नि0 श्री विकल्प चतुर्वेदी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
4. उ0नि0 श्री माया यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
5. उ0नि0 श्री मदन सिंह सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
6. का0 625 संतोष कुमार थाना अकबरपुर जनपद कानपुरग देहात
7. का0 996 कुलदीप भारद्वाज थाना अकबरपुर जनपद कानपुरग देहात
8. का0 1208 प्रेम सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुरग देहात
9. का0 963 राजीव कुमार सर्विलांस सेल कानपुर देहात
10. का0 अजीत कुमार सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
11. हेका0 129 जयकुमार स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
12. का0 239 सोनू यादव स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
13. का0 496 संजय सिंह स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
14. का0 954 राजीव कुमार स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
15. का0 680 अनूप कतुमार स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
16. का0 942 दुर्वेश कुमार स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
17. का0 1151 प्रमोद चौधरी स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
18. का0 1155 दर्शन सिंह स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
19. का0 1170 अजरूद्दीन स्वाट टीम जनपद कानपुर देहात
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के मोबाइल फोन तथा पूंछतांछ से इस गैंग में स्पष्ट हुआ है कि इस गैंग में और भी अपराधी शामिल होने की सम्बभावना है जो प्रदेश के अन्य जनपदों में सक्रिय हैं इन अभियुक्तों से प्राप्त मोबाइल नं0 को सम्बन्धित जनपदों के साथ साझा किया जायेगा जिससे गैंग के शेष अन्य सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। ज्ञातव्य है कि उपरोक्त गैंग के साथ संलिप्तता तथा उन्हें पुलिस की गतिविधियों की जानकारी तथा गोपनीय सूचना देनें के आरोप में जनपद कानपुर देहात में स्वाट टीम में नियुक्त आरक्षी पीएनओ नं0 062811848 गौरव कुमार पुत्र श्रीरामकुमार (वर्तमान में निलम्बित) की गिरफ्तारी 119/120 बी भादवि0 के अंतर्गत की गयी है जिसका न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त करके साक्ष्य संकलन करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
0 टिप्पणियाँ