पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के क्रम में आज दिनांक को रमाकान्त प्रसाद प्रभारी निरीक्षक जायस मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौलवी खुर्द नहर पुलिया जायस के पास से समय 08:00 बजे प्रातः अभियुक्त 1. राजकुमार सरोज को 10 किलो अवैध गांजा के साथ, 2. जगदीश कुमार को 05 किलो अवैध गांजा के साथ, 3. मो0 सईद को 05 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया । जिस पर थाना जायस में क्रमशः मु0अ0स0 262/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 263/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 264/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. राजकुमार सरोज पुत्र जग्गू नि0 ग्राम पूरे महतो मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
2. जगदीश कुमार पुत्र राम सुमेर नि0 पूरे लाल साहब मजरे रामगढ़ी थाना जामो जनपद अमेठी ।
3. मो0 सईद पुत्र सौकत अली नि0 कुम्भी आइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तारी दिनांक, स्थल व समय
दिनांक 30.12.2019 स्थानः- मौलवी खुर्द नहर पुलिया के पास, समय 08:00 बजे प्रातः ।
बरामदगी का विवरण
1. 10 किग्रा अवैध गांजा (अभि0 राजकुमार सरोज के कब्जे से) ।
2. 05 किग्रा अवैध गांजा (अभि0 जगदीश के कब्जे से) ।
3. 05 किग्रा अवैध गांजा (अभि0 मो0 सईद के कब्जे से) ।
(कुल 20 किग्रा अवैध गांजा कीमत लगभग रुपए15 लाख) ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
1. मु0अ0सं0 262/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी बनाम राजकुमार सरोज ।
2. मु0अ0सं0 263/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी बनाम जगदीश ।
3. मु0अ0सं0 264/19 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी बनाम मो0 सईद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. रमाकान्त प्रसाद प्रभारी निरीक्षक थाना जायस जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 अभिनेष कुमार थाना जायस जनपद अमेठी ।
4. उ0नि0 माधव राज द्विवेदी थाना जायस जनपद अमेठी ।
5. का0 अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
6. का0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
7. का0 धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी
8. रि0का0 रिनीत कुमार थाना जायस जनपद अमेठी ।
9. रि0का0 पवन कुमार थाना जायस जनपद अमेठी ।
0 टिप्पणियाँ