पुलिस की गई कार्यवाही के दौरान आज दिनांक को सायंकाल समय करीब 05:30 बजे बड़ा गांव चौकी पर नहर के पास चैकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की । बदमाश ने चैकिंग के दौरान भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने पीछा किया, पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, सैदपुर पुलिया से ग्राम बसी रोड पर बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार बदमाश कल्लू उर्फ राम मेहर पुत्र सतपाल निवासी हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार किया । मुठभेड़ में बदमाश से एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक स्कूटी बिना नम्बर बरामद की गई। घायल बदमाशों को उपचार हेतू सीएचसी खेकडा ले जाया गया। उक्त बदमाश शातिर अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्व दिल्ली, हरियाणा,जनपद शामली व जनपद बागपत में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी, गैंगस्टर आदि के 11 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्व थाना खेकडा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
कल्लू उर्फ राम मेहर पुत्र सतपाल निवासी हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली।
बरामदगी
1- एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस।
2-एक स्कूटी बिना नम्बर।
गिरफ्तार अभियुक्त ''कल्लू उर्फ राम मेहर'' का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 351/2011 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।
2-मु0अ0सं0 356/2011 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना थाना झिंझाना जनपद शामली।
3-मु0अ0सं0 19/2013 धारा 395, 120बी, 412 भादवि थाना हर्ष विहार दिल्ली।
4-मु0अ0सं0 57/2013 धारा 379, 411 भादवि थाना बड़ौत जनपद बागपत।
5-मु0अ0सं0 95/2013 धारा 307, 147, 148, 149 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।
6-मु0अ0सं0 96/2013 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली।
7-मु0अ0सं0 97/2013 धारा 414 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।
8-मु0अ0सं0 101/2013 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली।
9-मु0अ0सं0 102/2013 धारा 414 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।
10-मु0अ0सं0 532/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली।
11-मु0अ0सं0 94/2018 धारा 398, 401 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर करनाल हरियाणा।
0 टिप्पणियाँ