पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना चिल्हिया का किया आकस्मिक निरीक्षण 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना चिल्हिया का किया आकस्मिक निरीक्षण 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना चिल्हिया का आकस्मिक निरीक्षण किया ,सर्वप्रथम महोदय ने थाना कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/ बैरक/ संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु सभाशंकर यादव,थानाध्यक्ष चिल्हिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। माल निस्तारण के सम्बन्ध में निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करने व थाना में लावारिस,लादावा,केस प्रापर्टी, आर0टी0ओ0 द्वारा खडे कराये गये वाहनों का विवरण तथा उनका मूल्यांकन कर निलामी कराये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध आवश्यक निर्देश दिये। थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी निरीक्षण गहनता से किया एवम् अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया । समस्त अपराधों पर नियंत्रण हेतु एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया । महोदय ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने एवं जनता के साथ स्वंय एवं समस्त स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए इस हेतु निर्देशित किया |उक्त निरीक्षण के दौरान मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक, सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, सभाशंकर यादव, थानाध्यक्ष चिल्हिया, अनिल कुमार शर्मा,पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व थाना चिल्हिया पर नियुक्त समस्त उ0नि0/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ