पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग के नेतृत्व में पुलिस बल पुलिस लाइन ललितपुर से जोगिंग करते हुए p.w.d. गेस्ट हाउस वर्णी चौराहा, तुवन मंदिर चौराहा होते हुए सुमेरा तालाब पहुंचे व सुमेरा तालाब के ट्रैक पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शारीरिक व्यायाम व सूर्य नमस्कार योगाभ्यास किया तत्पश्चात बृक्षारोपण किया व आसपास के लोगों को भी बृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया जिससे वातावरण स्वच्छ व साफसुथरा व प्रदूषण मुक्त हो सके साथ ही सुमेरा तालाब के किनारे बने मकानो मे निवास करने वाले लोगों को निर्देशित किया कि सुमेरा तालाब व उसके किनारे किसी प्रकार की गंदगी ना फेंके तथा सुमेरा तालाब को साफ-सुथरा बनाए रखें साथ ही यह भी समझाया कि प्रातः व सांय काल भ्रमण से उन्हें स्वास्थ्य लाभ होगा तथा सुमेरा तालाब के चारों ओर शोभा व साफ सफाई बनी रहेगी । योगाभ्यास व शारीरिक व्यायाम में क्षेत्राधिकारी सदर राजा सिंह ने भी प्रतिभाग किया ।
0 टिप्पणियाँ