प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ने के लिए पिछड़ों और अति पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने का दिया टारगेट 

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ने के लिए पिछड़ों और अति पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने का दिया टारगेट 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ने के लिए पिछड़ों और अति पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने का टारगेट दिया है। महासचिव के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के संबंध में पहली बैठक गुरुवार को हुई। कुछ प्रदेशों में कांग्रेस समर्थित सरकारों के आने के बाद कांग्रेसियों में यह उत्साह बढ़ा है।


बता दें कि इस अभियान का संयोजक राजाराम पाल को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी तक वह प्रदेश के कई मंडलों में बैठक करेंगे। हर मंडल में बैठक की तारीख तय हो चुकी है। अगली बैठक झांसी में होगी और आखिरी बैठक आगरा में समाप्त होगी। गुरुवार को तिलक हॉल में आयोजित बैठक में राजाराम पाल ने बताया कि मंडलों की बैठकें पूरी होने के बाद प्रदेश भर में जिला स्तर पर पिछड़ों-अति पिछड़ों को जोड़ने का अभियान शुरू होगा।


बैठक में शामिल हुए कई  दिग्गज नेता
उन्होंने बताया कि पूरे दो वर्ष तक यह अभियान चलता रहेगा। इस दौरान बैठक में अनिल कटियार, हीरालाल निषाद, विश्वंभर दिवाकर, राजू कश्यप, विमल पासवान, दिनेश पासवान, नरेश चंद्र त्रिपाठी राकेश सचान, इटावा के अनिल यादव, शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, आरके दिवाकर, रामबाबू यादव, फर्रुखाबाद के विजय सिंह राठौर, कन्नौज के आदेश पाल, अरुण यादव, राकेश कुशवाहा, मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ