हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया। इससे नाराज कांग्रेसियों ने धरना दिया और प्रधानमंत्री के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
प्याज की लगातार बढ़ रही कीमत, गिरते विकास दर एवं हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी मांग समेत कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेसियों का शनिवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन था। इसी क्रम में शनिवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक शानू और प्रदेश सचिव बादल चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला लेकर पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया।
कांग्रेसियों ने जैसे ही पुतला जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया। इसके बाद युवा कांग्रेसियों ने धरना देना शुरू कर दिया।
इस मौके पर अभिजीत ने कहा कि महंगाई चरम पर है। प्याज 100 रुपये तो लहसुन 200 रुपये में मिल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अगर केंद्र सरकार महंगाई पर काबू नहीं पाती है तो युवा कांग्रेसी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद की घटना कलंक के समान है।
आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेंद्र मोहन, पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय, अजय मिश्रा, सुमित कुमार पांडेय, ललित निषाद, मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा, अमित कुमार कन्नौजिया, अतुल मिश्रा, आदित्य सिंह, नवीन कुमार, रंजीत चौधरी, सत्येंद्र, नागेंद्र साहनी, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ