पीएम किसान योजना अंतर्गत 2000-2000 रुपये की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे किसानों की बढ़ी मुश्किलें

पीएम किसान योजना अंतर्गत 2000-2000 रुपये की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे किसानों की बढ़ी मुश्किलें

स्वीकृत पदों के सापेक्ष सिर्फ 50 कर्मियों की क्षमता के साथ काम करा गोरखपुर-बस्ती मण्डल का कृषि विभाग इन दिनों रबी की फसल की विभिन्न अनुदानित योजनाओं का डीबीटी करने में जुटा है। ऐसे में पीएम किसान योजना अंतर्गत 2000-2000 रुपये की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे किसानों की मुश्किल बढ़ गई हैं। दोनों मण्डल के 9.35 लाख किसानों को चौथी किस्त के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। 


पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ लेने आधार के मुताबिक नाम की गड़बड़ी समेत अन्य ऋटियों के कारण गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 782064 का डाटा अब तक दुरस्त नहीं किया जा सका है। इसके अलावा पीएफएमएस पोर्टल से सत्यापन के लिए भेजे गए 667747 किसानों के डाटा में 153834 किसानों को सत्यपान भी लंबित है। इस तरह 935898 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 2000-2000 रुपये की चौथी किस्त के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।


इसलिए दुरुस्त नहीं हो पा रहा पीएम किसान डाटा 
गोरखपुर और बस्ती मण्डल में तकरीबन 100 हजार कुंतल गेहूं बीज, माइक्रोन्यूट्रिएंट और कृषि रसायन पर अनुदान की पीएफएमएस से डीबीटी करनी हैं। लिहाजा स्वीकृति पद की अपेक्षा सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम कर रहा कृषि विभाग पीएम किसान के ऋटीपूर्ण डाटा के सुधार का काम जल्द पूर्ण करने की स्थिति में नहीं है। एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 4.50 लाख किसानों की खाते में रबी सीजन का अनुदान का डीबीटी किसानों को खाते में किया जाना है। जिसके लिए दिन-रात कृषि विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। 


513913 के डाटा का हुआ सत्यपान
पीएफएमएस पोर्टल से 667747 किसानों को डाटा सत्यापन के लिए मिला था। दोनों मण्डलों के निर्देश पर सभी जिलों में जोर लगा कर तहसीलों से 513913 किसानों के डाटा का सत्यपान करा लिया गया। लेकिन लेखपालों की हड़ताल के बीच 153834 किसानों का सत्यापन अब भी फंसा हुआ है। 


जनपदवार सत्यापित एवं लंबित डाटा
जनपद- सत्यापित डाटा-लंबित डाटा
सिद्धार्थनगर-73753-05692
संतकबीरनगर-65373-13904
गोरखपुर-84289-14357
देवरिया-62947-25937
महराजगंज-77953-29732
कुशीनगर-94111-31519
बस्ती-55487-32693
कुल-513913-153834


आधार और आधार के अनुसार नाम के अभाव में 7.82 लाख किसानों की धनराशि फंसी
गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 15.69 लाख किसानों का डाटा आधार से लिंक न होने और आधार के मुताबिक नाम न होने के कारण अटका हुआ था। बीते शुक्रवार तक कृषि विभाग के अधिकारियों जोर लगा कर 7.87 लाख किसानों का पंजीकरण आधार से लिंक करते हुए उनके नाम भी आधार के मुताबिक पीएम किसान पोर्टल में सुधार दिए। लेकिन अब भी 7.82 किसानों का डाटा दुरुस्त करना शेष है। अब इन किसानों को रबी सीजन के डीबीटी की प्रक्रिया के खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा।


जिला-ऋटी पूर्ण-दुरुस्त-लंबित
सतंकबीरनगर-132182-56836-75346
सिद्धार्थनगर-218036-111099-106937
बस्ती-208335-100278-108057
महराजगंज-229730-118773-110957
देवरिया-228303-116834-111469
गोरखपुर-272069-141434-130635
कुशीनगर-280442-141779-138663
कुल-1569097-787033-782064


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ