एक माह तक के लिए छूट के साथ ही रविवार से मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच के मैठी, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच के महंत मनियारी समेत अधिकांश टोल प्लाजा पर डिजिटल टोल टैक्स भुगतान की सुविधा यानी फास्टैग लागू कर दी गई। फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुपये जमाकर पर्ची कटाने के लिए रुकना नहीं पड़ा।
टोल प्लाजा पर फास्टैग स्टीकर स्कैन होते ही वाहन मालिकों के खाते से राशि कट गई। हालांकि एक माह के लिए वाहन चालकों को नगद भुगतान की छूट दी गई है। उसके बाद एनएचएआई की ओर से संचालित सभी टोल प्लाजा पर अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू कर दिया जायेगा। इसके बाद लोगों को नगद भुगतान का विकल्प नहीं बचेगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मैठी व महंत मनियारी समेत सभी टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। लोगों की सुविधा को देखते हुए एक माह तक नगद भुगतान का भी विकल्प खुला रखा गया है। अधिक से अधिक वाहनों पर फास्टैग लगाने को प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। एसबीआई समेत कई बैंकों से फास्टैग सुविधा उपलब्ध है।
गाड़ियों की क्षमता के अनुसार फास्टैग
अधिकारियों के मुताबिक कार, जीप वैन के लिए नीले रंग का फास्टैग निर्धारित किया गया है। हल्के वाणिज्य वाहनों के लिए लाल व पीला रंग, बस के लिए हरा व पीला रंग, मिनी बस के लिए संतरी फास्टैग निर्धारित किया गया है। ट्रक को उनकी क्षमता के अनुसार रंग दिया गया है। 12 से 16 हजार किलो वजन वाले ट्रक को हरा रंग, 14,200 से 25 हजार किलो के ट्रक को पीला रंग, 25 से 54 हजार किलो के वजनी ट्रक को गुलाबी तथा 54,200 किलो से अधिक वजन के ट्रक को आसमानी रंग दिया गया है। जेसीबी व अन्य निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली मशीन के लिए ग्रे रंग का फास्टैग निर्धारित हुआ है।
140 सरकारी बसों में फास्टैग स्टीकर
गाड़ियों पर फास्टैग लगाने के लिए निजी व सरकारी ऑपरेटरों ने कवायद शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन चलने वाली 140 सरकारी बसों में फास्टैग लगायी गई है। एनएचएआई के पत्र के आलोक में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय ने क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा को बसों में अनिवार्य रूप से 15 दिसंबर से पूर्व फास्टैग लगवाने का आदेश दिया है। फिलहाल 140 बसों में फास्टैग उपलब्ध है। अन्य गाड़ियों में भी एक माह के अंदर फास्टैग लगा दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ