मनोरमा नदी में सूरघाट पर युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

मनोरमा नदी में सूरघाट पर युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना इलाके के सिटिकीहवा गांव के पास मनोरमा नदी में सूरघाट पर युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। 


मामले की जानकारी डायल 112 पर दी गई। हर्रैया और कप्तानगंज थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। दोनों के शव को नदी से निकाला गया। हर्रैया थाने में एक युवती के लापता होने की गुमशुदगी 25 नवंबर को दर्ज है।


भीड़ जुटते ही युवक की पहचान राजाखान (24) निवासी मानपुर थाना कप्तानगंज और युवती सोनल वर्मा (20) निवासी बिहरा रेहरवा थाना हर्रैया के रूप में हुई। 


ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था जिसकी सफलता न मिलने पर ऐसा कदम उठाया होगा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ