महराजगंज के लोगों को बहुत जल्द एक मिनी बाईपास की सौगात मिलेगी। सीएमओ कार्यालय के पीछे से अमरुतिया को जोड़ने के लिए बलिया नाले पर एक लोहे का पुल बनेगा। 10-15 लाख की लागत से इस पुल के बन जाने से मुख्य पुल पर दबाव कम हो जाएगा और मुख्य चौराहे से लेकर हनुमानगढ़ी तक लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। शहर के मऊपाकड़ वाले हिस्से से अमरुतियां के पिछले हिस्से की ओर आने-जाने वाले के लिए यह बाईपास समय और जाम में फंसने से बचाएगा। मिनी बाईपास के इस पुल को बनवाने का निर्णय गुरुवार को नपा बोर्ड की बैठक में लिया गया।
चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल की अध्यक्षता में हुई नपा बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरोजनी नगर स्थित सीएमओ कार्यालय के पीछे से अमरुतिया को सीधे जोड़ने के लिए बलिया नाले पर लोहे का पुल बनवाया जाय। बनने वाले इस पुल के एक तरफ इंटरलाकिंग पहले से ही बन गई है।
बैठक में वार्डों में बने नपा भवनों को नियमानुसार किराये पर देने और बैकुंठपुर में बने पंचायत भवन को खाली कराकर बाउंड्री कराने पर सहमति बनी। पड़री में पालिका की दुकानों के उपर विवाह भवन बनवाया जाएगा और श्मसान घाट के रोड की मरम्मत कराई जाएगी। सभासद मुरली मनोहर ने प्रस्ताव रखा कि कंजड़ बस्ती में सड़क को ठीक कराया जाए। अमितेश ने वार्डों में इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कराने की जरूरत जताई तो राजकुमार ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सभासद सिद्धार्थ नाथ शुक्ल ने ओपेन जिम पार्क बनवाने का प्रस्ताव रखा। कहा कि इंटरलाकिंग तोड़ने वालों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
0 टिप्पणियाँ