महराजगंज : जनपद महराजगंज अन्तर्गत घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव के टोला पकडीहवाँ में बृहस्पतिवार को गन्ने के खेत में लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बारीगांव के टोला पकडीहवा निवासी युवती बृहस्पतिवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव में उसके जानने वालों के घर जाकर पूछताछ की। युवती के सिर पर कई जगह धारदार हथियार के निशान मिले। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
0 टिप्पणियाँ