कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर मे रिक्त चल रहे कोटेदार की पद के लिए ग्राम पंचायत भवन पर आज कार्यवाही का प्रारूप तैयार किया गया,
पूर्व से घोषित तिथि पर ग्राम पंचायत भवन पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल कायम रहा, नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड पर तैनात एडीओ ऐजी कल्पनाथ राय, सचिव हृदयनरायन और दिलीप कुमार द्वितीय के देखरेख में नए कोटेदार के चयन की कार्यवाही के प्रारूप शुरू किया गया जिसमें रिक्त चल रहे कोटेदार पद के लिये आठ उम्मीदवारो ने सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना अपना नामांकन करवाया,
चयन की प्रक्रिया को एडियों ऐजी ने एक दूसरे को समर्थन देकर या लाटरी सिस्टम से करवाने की बात कही पर आठो उम्मीदवारों में आपसी मतभेद होने के कारण नए कोटेदार का चयन नही हो पाया, पुनः 17 जनवरी को नए कोटेदार की चयन की तिथि घोषित की गई, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया, इस दौरान नेबुआ नौरंगिया थाने के एसआई दूधनाथ सिंह, सिपाही अजय कश्यप और संजीत यादव के अलावा ग्राम पंचायत के लगभग सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ..!!
0 टिप्पणियाँ