कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध है चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से वांछित एवं नफर अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी कर भेजा जेल
कप्तानगंज पुलिस द्वारा पिकप वाहन से 04 राशि गोवंश बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0स0 360/19 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अनवर अली पुत्र मो0 राजा साकिन अहिरौली दुबौली तकिया बारी थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर पिकप वाहन से 04 राशि गोवंश बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0स0 538/19 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
9 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 08 नफर वांछित अभियुक्त , नजीर आलम पुत्र अब्दुल मजीद, . नुरुलबशर अंसारी पुत्र एकलाख अंसारी निवासीगण वीरअब्दुल हमीदनगर थाना कोत0 पडरौना जनपद कुशीनगर,.आलम पुत्र नौसाद, , अब्दुलहसन पुत्र मुमताज अंसारी
निवासीगण बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, नूरमोहम्मद अंसारी पुत्र लियाकत अली, .नाजिर हुसैन पुत्र सुख्खल राईनी निवासीगण छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, सादमोहम्मद पुत्र निसार अहमद साकिन नोनियापट्टी थाना को0 पडरौना
जनपद कुशीनगर, इम्तियाज अली पुत्र अहमद कुरैशी साकिन कसेरा टोली थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 574/19 धारा 147,148,341,353,332,333,504,506,323,336,188 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना हनुमागंज पुलिस द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त शिवराज पुत्र कोलाई साकिन रामपुर जंगल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 92/19 धारा 323,504,506,354ख भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तीन वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांरटी अभियुक्त दुर्गा पुत्र सीबी साकिन जमुआन थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 1018/15 धारा 125 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वांरटी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ,थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांरटी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शान्ति भंग में की गयी गिरफ्तारी
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 12 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –सीज-01, कुल वाहन-18, शमन शुल्क-9000
आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-03, अभि0- 04, बरामदगी- 01 पेटी मे 48 पीस फ्रूटी 8 PM अवैध अंग्रेजी शराब व 10 ली0 अवैध कच्ची शराब, एक अदद बोलरो वाहन से 34 पेटी देशी शराब।
107116 सीआरपीसी में कार्यवाही, मु0-12, व्यक्ति-89 वांछितों की गिरफ्तारी, 9 वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-3, पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि-01, बरामदगी-08 राशि गोवंश व 02 अदद पिकप वाहन। जनपद में कुल गिरफ्तारी कुल-29
0 टिप्पणियाँ