कुशीनगर: नारायणी नदी पर पीपा पुल के निर्माण कार्य की मंजूरी दिलाने के बाद निर्माण स्थल पर पहुंचने से पहले विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी का किया गया हार्दिक अभिनंदन

कुशीनगर: नारायणी नदी पर पीपा पुल के निर्माण कार्य की मंजूरी दिलाने के बाद निर्माण स्थल पर पहुंचने से पहले विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी का किया गया हार्दिक अभिनंदन


जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहा के नारायणी नदी पर पीपा पुल के निर्माण कार्य की मंजूरी राज्य सरकार से दिलाने के बाद निर्माण स्थल पर पहुंचने से पहले  विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी  का हार्दिक अभिनंदन किया गया विधायक ने बन रहे पिपा पुल निर्माण पर उन्होंने कहा कि यह पिपा पुल से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी तो दूरी भी 33 किमी घट जाएगी। नदी के दोनों तरफ बसे गांवों के लोगों के लिए एक वर्दान साबित होगी विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा की हम इस पुल निर्माण के लिए लगातार प्रयास करते आ  रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि शासन के विशेष सचिव ने भैंसहा घाट पीपा पुल के लिए 106.27 लाख की प्रथम किस्त रिलीज किया है। यहां पुल बनने से रेता क्षेत्र के शिवपुर, मरिचहवा, बसंतपुर, बकुलादह, शाहपुर, बालगोविंद छपरा व नारायनपुर समेत आधा दर्जन गांवों में करीब 15 हजार से अधिक लोगों को तहसील मुख्यालय आने के लिए बिहार के रास्ते 43 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब दूरी महज 10 किमी हो जाएगी। नदी इस पार के गांव हनुमानगंज, लक्ष्मीपुर, मदनपुर, गैनही, भगवानपुर, नौतार आदि के लोग जान जोखिम में डालकर नाव से उस पार खेती के लिए जाते-आते थे। ग्रामीणों की मांग पर हमने भैंसहा से बालगोविंद छपरा तक पीपा पुल बनवाने के लिए शासन को पत्र भेजा था ।


उन्होंने कहा की इलाहाबाद के पीपा पुल विशेषज्ञ शिवमूरतधर दूबे व सुनील शुक्ला की टीम ने सर्वे किया था। शासन ने बड़ी गंडक के भैंसहा व छोटी गंडक के क्रांति चौराहा घाट पर पीपा पुल के लिए दो करोड़ 29 लाख 42 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है जल्द से जल्द यह पीपा का पुल निर्माण हो जाएगा। जिसमे मुख्य रुप से विधायक के साथ सुप्रिय अशोकमालवीय,चन्द्र प्रकाश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शत्रुजीत शाही,विवेकानन्द,आनंद सिंह,प्रद्युम्न तिवारी,भैसहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना यादव,दिग्विजय गिरी,ध्रुव नारायण मिश्रा,चन्द्र भूषण मिश्रा अभय प्रधान, हीरालाल कुशवाहा प्रधान,भाजपा मंडल राजू यादव आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ