जनपद कुशीनगर के विधानसभा खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहा/भेङिहारी (चार नम्बर ठोकर )के समीप नारायणी नदी में पिपा पुल का निर्माण कार्य चालू हो गया। बिते 70 सालों की त्रासदी नारायणी नदी के उस पार बसे मरचहवा, शिवपुर, नारायणपुर, सोहगी बरवा के लोग जहां की 50,000 आबादी 10 किलोमीटर की यात्रा अब कर सकते हैं इन लोगो को पहले 40 से 45 किलोमीटर बिहार के दुर्गम रास्ते का सफर करते हुए खड्डा में या पडरौना पहुंचती थी ।खड्डा विधानसभा क्षेत्र के नारायणी नदी पार के बसे लगभग 50,000 की आबादी के लिए यह पीपा पुल का वरदान साबित होगा ।खड्डा विधानसभा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के प्रयास से रंग लाया है ।और लगातार शिवपुर, मरचहवा,हरिहरपुर क्षेत्र की जनता के लिए विधायक ने यह मांग को प्रमुखता से उठाया था । आज अंत:ह जमीन पर उतारने का कार्य जटाशंकर त्रिपाठी ने किया हैं खड्डा विधानसभा क्षेत्र सम्मानित जनता ने विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का अभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ