कुशीनगर/खड्डा: एटीएम के लिए भारतीय स्टेट बैंक का चक्कर काट रहा हैं खाता धारक,बेखबर हैं जिम्मेदार

कुशीनगर/खड्डा: एटीएम के लिए भारतीय स्टेट बैंक का चक्कर काट रहा हैं खाता धारक,बेखबर हैं जिम्मेदार


कुशीनगर/खड्डा: एसबीआई बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि ग्राहक अपने पुराने मैग्नेटिक एटीएम-डेबिट कार्ड को बदलवा लें। ग्राहकों को यह काम 31 दिसंबर 2019 तक करना है क्योंकि वह नए साल से अपने पुराने एटीएम-डेबिट कार्ड से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। यानी आपके पास करीब 25 दिन का समय नया एटीएम-डेबिट कार्ड एप्लाई करने के लिए बचा है।दरअसल SBI ने ट्वीट करके कहा है कि जिन ग्राहकों के पास पुराने मैग्नेटिक कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना होगा। इसकी जगह ग्राहकों को EVM चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम डेट 31 दिसंबर 2019 है।
इसी उपरोक्त मामले को देखते हुए एक मामला प्रकाश में आया हैं जनपद  कुशीनगर के खड्डा स्थित स्टेट बैंक में एक खाता धारक आज कयी महिनो से अपना पुराना एटीएम बन्द कराकर बैंक का चक्कर काटते-काटते मजबूर हो गया हैं । खड्डा स्थित स्टेट बैंक में दुर्दशा इतनी खराब हो गयी हैं कि बैंक में ब्रांच मैनेजर से कभी किसी खाता धारक बात नहीं हो पाती हैं खाता धारक इस काउन्टर से दुसरे काउन्टर पर भटकते रह जाता लेकिन उसका कोई भी काम नहीं हो पाता हैं हार थक कर अपने घर आ जाता हैं फिर सुबह उसी प्रकिया अपनाने पर मजबूर हो जाता हैं ।


बताते चलते हैं बिते दिन जब हमारे संवाददाता से एक खाता धारक से बात हुई तो खाता धारक ने बताया की पुर्व में हमारा एटीएम खराब हो गया था हमने टोल फ्री नम्बर पर फ़ोन करे खराब एटीएम को ब्लाक कर दिया तथा पुन:दूसरा एटीएम के लिए बैंक में आवेदन किया था लेकिन 3-5 महीनो बीत जाने के बात भी दुसरा एटीएम हमे उप्लब्ध नहीं हुआ । फिर हमने दोबारा आवेदन भर कर ब्रांच मैनेजर से सम्पर्क करना चाहा तो कयी दिनो तक मैनेजर से मुलाक़ात नही हुई । एक व्यक्ति के सुझाव के उपरांत हमने सेकेण्ड मैनेजर (फिल्ड अफर) से  एटीएम के प्रकरण मे बात की तो उन्होंने कहा की जाइए तहसील से  नोट्री ब्यान हल्फी बनवाया कर लाईए फिर आपका एटीएम जारी होगा ।नोट्री बनवाने के
बाउजूद भी आज तक खाता धारक का एटीएम अभी भी जारी नहीं हुआ ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ