पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.12.2019 को मुखबिर की सूचना पर खड्डा रेलवे स्टेशन के पास से थाना खड्डा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 01.संजू पटेल उर्फ संजीव पुत्र शेषनाथ पटेल 02.अब्बास अंसारी पुत्र नौशाद अंसारी निवासीगण रूपईटाड थाना भीतहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 बोरी में कुल 30.330 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद करनें में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01- संजू पटेल उर्फ संजीव पुत्र शेषनाथ पटेल रूपईटाड थाना भीतहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
02- अब्बास अंसारी पुत्र नौशाद अंसारी सा0- रूपईटाड थाना भीतहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
बरामदगी का विवरण-
01- 02 बोरी में कुल 30.330 अवैध गांजा।
गिरफ्तार करनें वाली टीम-
01- निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
02- राम आशीष सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
03- उ0नि0 जीत बहादुर यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
04- उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
05- कां0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
06- कां रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
07- कां0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
08- कां0 सन्दीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
09- का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर।
10- का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
11- कां0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
12- का0 अनीष यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
13- कां0 सुनील यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
14- कां0 अभिषेक मौर्य थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
15- कां0 उमाशंकर यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
अबैध शराब विक्रय/परिवहन /निष्कर्षण के विरुध्द की गयी कार्यवाही-(कुल 01)
थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रमेश पुत्र शंकर साकिन कण्ठीछपरा वाणी टोला थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर के कब्जे से 07 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 178/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 02)-
थाना कोतवाली पडरौना–
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राजेश प्रताप राव उर्फ बन्टी राव पुत्र स्व0 राजबल्लभ राव साकिन रामपुरगढ़ उर्फ गढ़रामपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को अन्तर्गत मु0अ0सं0 574/19 धारा 147,148,341,353,332,333,504,506,323, भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला–
थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त मनोज कुशवाहा पुत्र रामानन्द कुशवाहा साकिन सिधावे रैयापार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 233/19 धारा 498,304 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 01)-
थाना कप्तानगंज–
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांरटी अभियुक्त हैदर अली पुत्र नियामत अली साकिन राजमंदिर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 246/19 धारा 128 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 20 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही – कुल वाहन-24, शमन शुल्क-10900/-
2- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-01, अभि0- 01 बरामदगी- 07 ली0 अवैध कच्ची शराब।
3- 107/116 सीआरपीसी में कार्यवाही-(मु0-20, व्यक्ति-80)
4- वांछितों की गिरफ्तारी-(02)
5- वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-( 01)
6- एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि-02, बरामदगी-02 बोरी में कुल 30.330 अवैध गांजा।
7- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-26) ।
0 टिप्पणियाँ