कुशीनगर :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15/12/19 को थाना खड्डा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग सोहरौना के पास से बिहार मधुबनी से जाली नोट लाने की सूचना पर अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह सा0 नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल 74000 (चौहत्तर हजार रुपया ) जाली नोट बरामद किया गया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त जाली नोट को मेरे द्वारा मधुबनी बिहार से लाया गया है तथा स्थानीय बाजारो में चलाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 489B,489C IPC में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त , नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह सा0 नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंजउम्र करीब 38 वर्ष, बरामदगी का विवरण , 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल 74000 (चौहत्तर हजार रुपया जाली नोट
बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रामआशीष सिंह यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
2. निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
3. उ0नि0 जीतबहादुर यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
4. उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
5. हे0का0 मुबारक अली खान स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
6. का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
7. का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
8. का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
9. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
10. का0 अनीष यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
11. का0 सुनील यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
12. का0 अभिषेक मौर्य, थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
थाना खड्डा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. अरविन्द चौधरी पुत्र पारस चौधरी, 2. तुफानी पुत्र नत्थु निवासीगण सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत क्रमशः मु0अ0सं0 207/19, 208/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-1
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त असमत अंसारी पुत्र अमीन अंसारी साकिन पकड़ी बुजुर्ग थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 569/19 धारा 457,380,411 भादवि में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद काफी बनाने की मशीन व 300 रु0 नकद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटियो की गिरफ्तारी-(कुल- 01
थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त चन्दन पुत्र रामवृक्ष साकिन महादनपुर सोहिलिया थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 2536/06 धारा 323,504,506,336,427 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 19 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही – कुल वाहन-28, शमन शुल्क-16800,आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-02,अभि0-02, बरामदगी- कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
वारंटीयों की गिरफ्तारी-(01)।, 107/116 सीआरपीसी में कार्यवाही-(मु0-19, व्यक्ति-55)
5- 34/200 भादवि में कार्यवाही-(तुर्कपट्टी-12,पटहेरवा-01)
6- वांछितों की गिरफ्तारी-(02)
7- जाली नोट बरामदगी- मु0-01,अभि0-01,बरामदगी- 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल 74000 (चौहत्तर हजार रुपया जाली नोट)।
8- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-25 ) ।
0 टिप्पणियाँ