पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों एवं अपराध के विरुद्ध अभियान के तहत जनपदीय पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया
थाना हाटा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त अमरजीत राजभर पुत्र भवननाथ राजभर साकिन हेतिमपुर पासी टोला थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 486/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत तीन पर की गयी कार्यवाही
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. रुपेश पटेल पुत्र जितेन्द्र, 2. विकाश सिंह पुत्र सुबाष सिंह, 3. अंकुर सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासीगण बिहार बुजुर्ग टोला कचहरी बाग थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 439/19,331/19 धारा 457,380,411 व 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव साकिन बजरकरईया थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 739/19 धारा 324 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राजू प्रजापति पुत्र बेचू साकिन सपतुआ थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को अन्तर्गत मु0अ0सं0 327/19 धारा 363,366 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक वारंटी गिरफ्तार
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी राकेश पुत्र रामाज्ञा साकिन घोड़ादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 557/19 धारा 498A,147,323,504,506 भादवि व ¾ DP ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही, जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 21 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर , मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाह –कुल वाहन-32, शमन शुल्क-23100, आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-01,अभि0- 01, बरामदगी- 10 ली0 अवैध कच्ची शराब, 3. 110 सीआरपीसी में कार्यवाही-09 (थाना जटहाँ बाजार ,गुण्डा एक्ट में की गयी कार्यवाही 3 कप्तानगंज, आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-मु0-02, अभि-03, बरामदगी- एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
0 टिप्पणियाँ