कुशीनगर जनपद के पेंशनरो की समस्याओं का समय हर संभव समाधान कराया जायेगा, जो समस्या स्थानीय स्तर से संबंधित है, उसका त्वरित निस्तारण के साथ ही ऐसी समस्या जिसका समाधान शासन स्तर पर होना हो उसके लिए भी पहल की जायेगी और उसका समाधान कराया जाएगा।
उपरोक्त आशय का अश्वासन मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। पेंशरों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई एवं निराकरण हेतु आयोजित पेंशनर दिवस में पेंशनरों द्वारा कोषाधिकारी कार्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की पत्रावली लंबित न होने की बात कही, परंतु ये संज्ञान में लाया गया कि बेशिक पेंसनरो की मुख्य समस्या पेंशन संशोधित की है जो जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि बेशिक विभाग के माध्यम से शीघ्र ही संपर्क कर मामले का निस्तारण करा लिया जाएगा। उन्होने पेंसरों द्वारा कलेक्ट्रेट में मीटिंग हेतु स्थान की मांग की गई,जिसे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने पेंशनरों द्वारा जो भी सस्याये रखी गई उन सभी का समाधान प्रत्येक दशा में करने को कहा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद ने कहा कि पेंशनरों का पुनरीक्षण कार्यालयाक्षों द्वारा की जानी है, इसमें कोई अभिलेख आडे नही आयेगा, बल्कि सेवानिवृत्ति के अंतिम माह के प्राप्त वेतन के आधार पर निर्धारित प्रारुप में जानकारी पेंशन स्वीकृतिकर्ता स्तर पर भेजनी होगी, इसके उपरान्त उनका रिवाइज पेंशन आदेश प्राप्त होगा।
इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, अनिल सिंह, आशुतोष वर्मा, मनोज कुमार, राधेश्याम , मंसूर अहमद, प्रशांत कुमार सहित कोषाधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व पेंशनर आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ