कुशीनगर:DM ने शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को दिए निर्देश

कुशीनगर:DM ने शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को दिए निर्देश

कुशीनगर जनपद के अधिकारीगण अपने-अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए शासन के मंशाअनुरूप सौपे गये दायित्वों निर्माण/विकास कार्यो को निष्ठा/ईमानदारी पूर्वक करते हुए प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन  कराना सुनिश्चित कराये। जो भी निर्माण कार्य किये जाये वे मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त/गुणवत्तायुक्त कराये जाय, इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरती गयी तो ऐसे अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा।


       जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने उक्त निर्देश  शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को दिए।
      डॉ0 सिंह ने  एक-एक विभाग के अलग-अलग अब-तक किये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी ली, तत्पश्चात कमियो के प्रति सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के कार्यशैली के प्रति आगाह भी किया है। समीक्षा के दौरान जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं के अधिकारियो को हिदायत दी  कि वे समय-सीमा के भीतर मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त/गुणवत्ता सहित ध्यान देते हुए निर्माण कार्यो को पूर्ण कराये, साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सर्व प्रथम विद्यालयों स्वेटर वितरण की समीक्षा दौरान पाया कि 2 लाख 82 हजार के सापेक्ष अब तक 1 लाख 88 हजार स्वेटर का वितरण हुआ है, जिसे जिलाधिकारी द्बारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा वेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि रविवार को भी विद्द्यालय खुलवाकर शत प्रतिशत स्वेटर वितरण कराना सुनिश्चित करें।   
   उन्होंने बी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।  नहरों में टेल तक पानी न होने  पर संबंधित द्वारा माइनर की सफाई कार्य 15 दिसंबर तक पूर्ण होने की बात कही गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा तेजी से कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी प्रकार निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
     बैठक में चकबंदी, स्वास्थ्य विभाग, शौचालय, विजली कनेक्सन, जल निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं, गन्ना सहित सभी विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जनपद के नोडल अधिकारी द्वार 9-10 में संभावित कार्यक्रम है कि दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी गण अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करा लें अन्यथा की स्थिति में वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,  सी0डी0ओ0 आनंद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुदर्शन सोनकर, पीडी संजय पाण्डेय, डीडीओ  शेषनाथ चौहान, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र, बीएसए विमलेश कुमार, सहित सम्भी जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ