पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशीय पशुओ की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.12.19 को
थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा एनएच 28 बहादुरपुर के पास से एक अदद डीसीएम ट्रक वाहन नं0 यूपी 17 टी 0933 से तस्करी कर ले जायी जा रही 11 राशि गोवंशीय पशुओं की बरामदगी करते हुए अभियुक्त मु0 फुरकान पुत्र जाकिर साकिन खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर को गिरप्तार किया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 547/19 धारा 429 भादवि व 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिहं थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, उ0नि0 जगमोहन राय थाना तरया सुजान कुशीनगर , मु0आरक्षी अखिलेश यादव चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर ,आरक्षी अंकुर सिंह ,आरक्षी ऋषि पटेल , आरक्षी इन्द्रभान यादव , आरक्षी सोहित कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त सन्तोष प्रसाद पुत्र सरेश प्रसाद साकिन कुरहवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 406/19 धारा 363,366 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्य
शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 36 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर , मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाह – चालान-01,सीज-03, कुल वाहन-34, शमन शुल्क-15100, आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-03,अभि0- 03, बरामदगी- 80 ली0 अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने का उपकरण।,
110 सीआरपीसी में कार्यवाही-12 थाना पटहेरवा, पशु क्रुरता अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि-01, बरामदगी- डीसीएम ट्रक नं0 यूपी 17 टी 0933, 09 राशि जिवित व 02 राशि मृत गोवंशीय पशु बैल।
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त पशुपति पुत्र रामरक्षा साकिन मुण्डेरा बाबु थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर.सदानन्द शर्मा पुत्र ठगई साकिन सखौनी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर क्रमश: अन्तर्गत मु0अ0सं0 307/19,308/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त नरायण साहनी पुत्र चन्द्रिका साहनी साकिन भैसहा थाना कसया जनपद कुशीनगरके कब्जे से 60 ली0 अबैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 736/19 धारा 60 आबकारी में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ