कुशीनगर में रामकोला-कसया मार्ग मेन मार्ग पर चलती बाइक पर स्टंट कर टिकटाक वीडियो बनाने के दौरान हादसा हो गया है। इसमें बाइक सवार समेत चार लोग घायल हो गये। युवकों की अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक व साइकिल में ठोकर मार दी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने वीडियो बनाने वाले एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रामकोला के ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर मोबाइल से टिकटाक वीडियो बनाते हुये कसया जा रहे थे। अभी वह कसया-रामकोला मार्ग पर रामबर के समीप पहुंचे थे कि सड़क पर बाइक लहराने के दौरान यकायक अनियंत्रित हो गई और कसया की तरफ से आ रहे दूसरे बाइक में ठोकर मार दी। इससे इलाज कराकर बेटे के साथ लौट रही कुरहवा निवासी 50 वर्षीय फूलमती देवी घायल हो गई।
इसके बाइक युवकों की बाइक साइकिल सवार कसया निवासी 35 वर्षीय सहादत को ठोकर मार दी तथा स्कूल से लौट रहे 15 वर्षीय छात्र राजू को भी ठोकर मार दिया। इससे सहादत व राजू दोनों घायल हो गये। वीडियो बनाने वाले बाइक सवार तीन युवकों में देसई देवरिया निवासी 22 वर्षीय तबरेज भी बाइक से मेन सड़क पर गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हल्का दरोगा सजनू यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाकर इलाज कराया।
इस संबंध में हल्का दरोगा सजनू यादव ने बताया कि टिकटाक वीडियो बनाने वाले युवक में दो युवक मौके से फरार हो गये हैं। सड़क पर गिरने के बाद मामूली रुप से घायल तबरेज से उसके दोनों साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ