कुशीनगर/छितौनी : बीती रात हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पनियहवा टोला टेगरहा चक नंबर 4 में अज्ञात कारणों से आग लगने से दो रिहायशी घर जलने के साथ दो घोडे जानवर की जल कर मरने की खबर है। मौके पर पहुचे लेखपाल ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।
बताते चले कि रविवार /सोमवार की रात ग्राम सभा पनियहवा के टेगरहा चक 4 के सुरेश पुत्र भूटेली व हीरा पुत्र गुल्ली दोनों पड़ोसी है। जो बीती रात अज्ञात कारणों से अचानक घर से आग की लपटे निकलने लगी। इतने में आग इतनी विकराल थी कि घरवाले किसी तरह से अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकले। इतने में घर के सब समान जलने के साथ रोजी - रोटी के लिये रखे दो घोडे भी जल गये। सुचना पर पहुचे लेखपाल धीरज शुक्ला ने मौका मुवायना कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की। वही भाजपा नेता आनन्द कुशवाहा , ग्राम प्रधान ओम प्रकाश निषाद , हियूवा प्रिशु गुप्ता , कर्मवीर साहनी आदि को भोजन - पानी की व्यवस्था किया।
0 टिप्पणियाँ