सांसद मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन जयसिंहपुर ब्लॉक के इमिलिया सिकरा में जरूरतमंदों को कंबल बांटा। उन्होंने विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। कहा कि चीनी मिल का उच्चीकरण जल्द कराया जायेगा।
इमिलिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यहां के किसानों की मांग पर जल्द ही चीनी मिल का उच्चीकरण कराया जायेगा। इसके लिए प्रयास पूरा हो गया है। उद्घाटन के बाद चीनी मिल अभी तक न चल पाने के बारे में उन्होंने मिल के अधिकारियों से बात की। पता चला कि मिल का ब्वायलर खराब है। उसे ठीक होने में ज्यादा दिन लगेंगे। इस पर सांसद ने पांच दिसम्बर तक हर हाल में चीनी मिल में पेराई शुरू कराने की बात कही। रविवार को दौरा खत्म कर वे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी। उनके कार्यक्रमों में शशिकांत पाण्डेय, अर्जुन सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, संदीप पाण्डेय, अरुण दूबे आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ