कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है: पुलिस अधिक्षक

कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है: पुलिस अधिक्षक

कुशीनगर: भगवान बुद्ध एवं महवीर की तपोभूमि में अमन चयन कायम रखने के साथ सभी समुदायों में बिना भेदभाव सौहार्दपूर्ण सामंजस्य बनी रहे लोग एक दुसरें के सुख दुःख में निरंतर सहभागिता दिखावे यह कुशीनगर जनपद का समूचें विश्व के लिए संदेश होना चाहिए.। आज भी इस पवित्र धरा की पावन छटा को देखते हुये देश विदेश के सैलानी गौरवान्वित होते है।


हमें गर्व है कि अहिंसा के पुजारी का विश्व को दिया गये संदेश कुशीनगर से जिला का कार्यभार सौपा गया.। मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुए आश्वस्त कर रहा हूँ पूरे उत्तर प्रदेश में समसामयिक घटनाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू है।
प्रशासनिक व्यवस्था के तहद 19.12.19 को जिले में किसी भी प्रकार का सम्मेलन, प्रर्दशन,जुलूस,भीडभाड़ ईकट्ठा करने की अनुमति नही है। ऐसे में सभ्य समाज में प्रतिष्ठा परख आम समुदाय से गुजारिश है कि अमन चयन एवं समभाव सदभाव के लिए पुरा सहयोग करे.।
प्रशासन समाज विरोधी तत्वों को चिन्हित करते हुए प्रशासनिक निर्णयों के विपरीत कार्य करने पल दंडित भी कर सकती है।  पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने मीडिया की माध्यम से यह संदेश जारी किया है। उन्होंने बताया है कि जनपद में किसी भी प्रकार की व्यवस्था बिगाड़ने वाला बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने आम जनमानस से यह अपील की है कि जहां कहीं भी व्यवस्था बिगाड़ने वाले यह आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई देते हैं उनको चिन्हित करते हुए उनकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे पुलिस मदद कर सके जनपद में
कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है जिससे प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया जा सकता है आप कानून का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें जिससे जनपद में प्रेम और सौहार्द की भावना बरकरार रखा जा सके


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ