कांग्रेस को सत्ता में रहते वक्त जनता के हितों की याद क्यों नहीं आई: मायावती

कांग्रेस को सत्ता में रहते वक्त जनता के हितों की याद क्यों नहीं आई: मायावती


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया. मायावती ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' रैली पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में रहते वक्त जनता के हितों की याद क्यों नहीं आई.


उन्होंने कहा कि दूसरों पर चिंता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म चिंतन करती तो बेहतर होता. मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को भारत बचाओ, संविधान बचाओ के रूप में मना रही है. इस मौके पर दूसरों पर चिंता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म-चिंतन करती, तो यह बेहतर होता, जिससे निकलने के लिए उसे अब किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है.'


प्रियंका ने साधा था अन्य पार्टियों पर निशाना


गौरतलब है कि प्रियंका ने कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'एक दमनकारी विचारधारा है, आज भी हम उसी से लड़ रहे हैं, जिससे हम आजादी के समय लड़े थे. जिन्होंने आजादी के संघर्ष में कोई योगदान नहीं दिया वे देशभक्त बनकर देशभर में भय फैलाना चाहते हैं. देशभक्ति के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है.'


प्रियंका गांधी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. बाकी पार्टी बीजेपी के खिलाफ नहीं बोल रही हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ना पड़े तो तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा, 'दूसरी पार्टियां सरकार से डर रही हैं, वे कुछ नहीं कह रही हैं. कांग्रेस को संघर्ष की चुनौती स्वीकार है.'


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ