झारखण्ड में कांग्रेस गठबन्धन को सरकार बनाने हेतु पूर्ण बहुमत मिलने पर महानगर कांग्रेस कमेटी क़े तत्वावधान में आज दिनाँक 23 दिसम्बर को 04;30बजे इम्पीरियल सिनेमा एंव रोडवेज क़े पीछे महानगर कांग्रेस कार्यालय में जीत का जशन मनाया गया सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर मुबारकबाद दी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने झारखण्ड की जीत को संविधान व सत्य एंव अहिंसा की जीत बताते हुये कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है
भाजपा की जनविरोधी नीतियों नोटबंदी,जी एस टी, ,एन आर सी, एंव अपराधियों को संरक्षण जैसी नीतियों क़े ख़िलाफ़ कांग्रेस को जनमत देकर भाजपा को नकार दिया! पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि हर बुरी चीज का अंत होता है यह बात झारखण्ड की जनता ने कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर साबित कर दिया कांग्रेस क़े नेतृत्व मेँ भ्रष्टाचार अपराध मुक्त झारखण्ड का निर्माण होगा और जनता का शासन कायम होगा कार्यक्रम मेँ कार्यक्रम मेँ प्रमुख रूप से अब्दुल रहमान,अनुज गंगवार,श्रीमती कमलेश ठाकुर,मोहसिन राजेन्द सागर, आतीफा कुर्रेशी,अवनीश बख्शी टोनूं , शीरोज सैफ कुर्रेशी, अनीस सक्लैनी जिया उर रहमान,हरवीर सिंह बॉबी,हाजी ज़ुबैर खान आबिद रज़ा, शाहिद सलमानी,आरफीन कुर्रेशी मोहम्मद जुनैद, तारिक़ फारूकी,नाजिम अहमद,नासिर खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
बरेली से मोमीन खान की रिपोर्ट...
0 टिप्पणियाँ