पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा जनपद में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किये जाने वाले सच का सामना को आज दिनांक (शनिवार) को आयोजित किया गया जिसमें कुल 09 प्रकरण थे,(1) थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/2019 धारा 354/323/452 भा0द0वि0 के सम्बंध में प्रतिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे देवर के विरूद्ध लिखाये गये मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक द्वारा बताया गया कि अभियोग में गुण/दोष के आधार पर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। (2) थाना मूसानगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2019 धारा 323/504/452/34 भा0द0वि0 के सम्बंध में आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी जिसमें विवेचक द्वारा विवेचना में अब तक कोई कार्यवाही न करने के सम्बंध में जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। विवेचना अन्य विवेचक को स्थानान्तरित करने हेतु निर्देर्शित किया गया। (3) थाना रूरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/2019 धारा 452/147/323/504/427 भा0द0वि0 के सम्बंध में वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। न ही अब तक आरोप पत्र प्रेषित किया गया है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक द्वारा बताया गया कि अभियोग में गुण/दोष के आधार पर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। (4) थाना रूरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 381/2019 धारा 307/353/332/379/411 भा0द0वि0 के सम्बंध में प्रतिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे नाती के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक को विवेचना में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए विवेचना का गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। (5) थाना रसूलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 674/2019 धारा 452/323/504/506/34 भा0द0वि0 के सम्बंध में वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक को विवेचना में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए विवेचना का गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। (6) थाना गजनेर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2019 धारा 498ए/323/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डी पी एक्ट के सम्बंध में वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। एवं अभियोग में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक द्वारा साक्षीय अभिलेख प्रस्तुत करते हुये बताया गया कि अभियोग में साक्ष्य के अभाव में अंतिम रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की जा चुकी है। (7) थाना गजनेर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/2019 धारा 504 भा0द0वि0 व 3(1)घ एससी/एसटी एक्ट के सम्बंध में प्रतिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे विरूद्ध पंजीकृत मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक को विवेचना में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए विवेचना का गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। (8) थाना रूरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 557/2019 धारा 323/504/506/34 भा0द0वि0 व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट के सम्बंध में प्रतिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे विरूद्ध पंजीकृत मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-2 वार्ता की गयी विवेचक को विवेचना में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए विवेचना का गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। (9) आवेदक श्री कृष्णचन्द्र द्विवेदी नि0 72 एलआईजी गंगागंज भाग 2 पनकी, थाना पनकी जनपद कानपुर नगर द्वारा दिनांक 23.12.2019 को एक प्रार्थना पत्र दिया कि प्रतिवादी जितेन्द्र सिंह जादौन द्वारा धोखधडी करके रूपये हडपने के सम्बंध में जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाये। इस सम्बंध में वादी/प्रतिवादी/जांचकर्ता से अलग/अलग वार्ता की गयी। जांचकर्ता को निर्देशित किया गया कि प्रकरण की गंभीरता से जांच कर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ