इंजीनियर ममेरे भाई ही निकला गांव से लापता युवती का अपहरणकर्ता

इंजीनियर ममेरे भाई ही निकला गांव से लापता युवती का अपहरणकर्ता

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती का अपहरण उसके इंजीनियर ममेरे भाई ने ही किया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर उसकी शिकायत पर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि वह युवती को खोजने के नाम पर उसके परिवार से रुपये भी वसूले थे। 


भटहट चौकी पर तहरीर देकर पीड़ित युवती ने बताया कि महराजगंज जिले के घुघुली क्षेत्र के एक गांव निवासी उसका ममेरा भाई 29 अप्रैल 2019 को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण कर दिल्ली लेकर चला गया। उसने नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। इसबीच उसकी तलाश के लिए परिजन उससे सम्पर्क किए तो वह उनसे कई बार में खोजने के नाम पर रुपये भी लिया। इस बीच वह परिजनों से एक विशेष एप के जरिए बात भी कराता था। बाद में परिजन उसकी तलाश करते दिल्ली पहुंचे तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया। परिजन उसे लेकर घर आए। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


प्राइमो एप के जरिए कराता था बात
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी युवक रिश्ते में अपनी बुआ की लड़की का परिजनों से एण्ड्रायल मोबाइल के प्राइमो एप के जरिए बात कराता था। पुलिस के अनुसार इस एप के जरिए बात करने पर कॉल करने वाला नंबर नहीं जाता है बल्कि तीन से चार अंक के नंबर ही दिखता है। इससे पुलिस मोबाइल का लोकेशन नहीं ट्रैस कर पा रही थी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ