होमगार्डों ने एसडीएम पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, समस्या निस्तारण न होने पर पहली जनवरी से कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी 

होमगार्डों ने एसडीएम पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, समस्या निस्तारण न होने पर पहली जनवरी से कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी 

एसडीएम नौतनवां की कार्यप्रणाली से नौतनवा के होमगार्ड नाराज हैं। वह एसडीएम पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि साहब मनमानी कर रहें हैं। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को एक आकस्मिक बैठक नौतनवा थाना पर हुई। बैठक में मौजूद होमगार्डों ने नौतनवा एसडीएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। और समस्या निस्तारण न होने पर पहली जनवरी से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी समस्या बताते हुए होमगार्डों ने कहा। कि नौतनवा तहसील परिसर में होमगार्डों को सुविधा नहीं मिल रही है। उन्हें ठंड भरी रात में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी देनी पड़ रही है। पूर्व उपजिलाधिकारी ने सहुलियत के लिए एक टिन शेड दिया था। लेकिन वर्तमान एसडीएम होमगार्डों के टिन शेड में अपनी प्राइवेट गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। होमगार्डों के तख्त, बिस्तर व कपड़े टिन शेड से बाहर कर दिए गए ।एशोसिएशनसिएशन के महामंत्री जितेंद्र यादव का कहना है। कि अगर एसडीएम का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो एक जनवरी से होमगार्ड कार्य बहिष्कार करेंगे। बैठक में संत प्रसाद सैनी, इंद्र कमल दुबे, विनय कुमार सिंह, राकेश भारती, राजाराम गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, रिज्वानुल्लाह, मिठाई प्रसाद, फजीश कुमार चौबे, अखिलेश कुमार, राजकुमार, वीरेंद्र, ब्रिजेश सैनी व महेश आदि उपस्थित रहे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ