गैस सिलेंडर फटने चार साल की बेटी सहित मां की हुई मौत,तीन की हालत गंभीर

गैस सिलेंडर फटने चार साल की बेटी सहित मां की हुई मौत,तीन की हालत गंभीर


जनपद गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के कड़रू ग्राम पंचायत के पूरे पैदामी गांव में सोमवार दोपहर खाना पकाते हुए गैस सिलेंडर फटने से हादसे में चार साल की बेटी सहित मां की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है।


गांव निवासी बरसाती की पत्नी अकबरी (40) सोमवार दोपहर खाना बना रही थी। इसी दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया। जिससे अकबरी की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट में बरसाती की तीन बेटियां सनम (4) , तबस्सुम (18), तरन्नुम (17) व बेटा सफदर (16) गंभीर रूप से घायल हो गए।


वहीं, मौजूद ताज मोहम्मद व एजाज पुत्र शमी अहमद भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सनम की मौत हो गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ