दिल्ली से गोरखपुर जा रहा स्पाइसजेट के विमान को धुंध के कारण रविवार की दोपहर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। दोपहर बाद विमान यात्रियों को बसों से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।
बताया जाता है कि दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी धुंध की वजह से उतरने की इजाजत नहीं मिली। विमान में तीन बच्चे सहित कुल 162 यात्री सवार थे। विमान के पायलट ने वाराणसी एटीसी से संपर्क कर विमान को उतारने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर तीन बजे उतारा गया।
गोरखपुर में लगातार प्रयास के बाद भी मौसम के ठीक नहीं होने की जानकारी के बाद विमान को दिल्ली वापस भेजने का फैसला हुआ। इससे विमान 4:30 बजे दिल्ली लौट गया। विमान से आए छह यात्री वापस दिल्ली चले गए। इधर, एयरलाइंस की ओर से 156 विमान यात्रियों को चार बसों के जरिए शाम छह बजे गोरखपुर के लिए रवना किया गया। स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए भोजना-पानी का इंतजाम करने के साथ ही लग्जरी बसों से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।
वहीं, विमानों की लेटलतीफी का सिलसिला भी जारी रहा। रविवार को स्पाइसजेट का विमान एसजी 2986 जयपुर से 2 घंटा 30 मिनट देरी से आया। स्पाइसजेट का ही विमान 6E 897 बगलूरु से 1 घंटा देरी से आया। एयर इंडिया का विमान एआई406 दिल्ली से 1 घंटा 50 मिनट देरी से आया। गो एयरवेज का विमान G8 404 दिल्ली से एक घंटा देरी से पहुंचा। एयर इंडिया का विमान एआई 695 मुंबई से 2 घंटा देरी से पहुंचा। स्पाइसजेट का विमान एसजी 2981 दिल्ली 2 घंटा 40 मिनट देरी से पहुंचा। वाराणसी से स्पाइसजेट विमान सजी 2986 दिल्ली के लिए 3 घंटे देरी से उड़ान भर सका। एयर इंडिया के विमान एआई 433 ने भी 2 घंटे 35 मिनट देरी से उड़ान भरी।
इससे पहले दिल्ली में मौसम खराब होने से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों से पहुंचे पांच विमानों को शुक्रवार रात लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। ये विमान बाबतपुर के लिए डायवर्ट कर दिये गये। शनिवार को शाम चार बजे तक अलग-अलग विमानों से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया था। गो एयरवेज का विमान रांची और वागडोगरा से, इंडिगो का विमान पटना और दोहा से, एयर इंडिया का विमान चेन्नई से दिल्ली पहुंचा था। रात में ही बाबतपुर में एटीसी से संपर्क कर सभी विमानों को उतारा गया।
यात्रियों का हंगामा, पहुंची पुलिस
विमानों के डायवर्ट होकर बाबतपुर पहुंचने पर यात्रियों ने यहां जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि संबंधित एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कोई सुविधा नहीं दी। रात भर वे भूखे रहे। उन्हें केवल पानी दिया गया। देर रात आये विमान से यात्री उतरे ही नहीं। विमान में ही हंगाम शुरू कर दिया। एयरलाइंस के प्रतिनिधि किसी तरह समझा बुझाकर कर टमिर्नल भवन तक ले आये। यहां यात्रियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। यात्रियों का कहना था कि एयरलाइंस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आतिफ इदरीस ने बताया कि उनके विमान के यात्रियों को होटल में ठहराया गया। जो यात्री एयरपोर्ट पर रहे, उनके लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया।
दिल्ली और गया की उड़ानें चार-चार घंटे विलंबित रहीं
खराब मौसम के कारण कई उड़ानें विलंबित रहीं। एयर इंडिया का दिल्ली का विमान एआई 406 चार घंटे देरी से आया। देहरादून का विमान एआई 690 साढ़े तीन घंटे, स्पाइसजेट का दिल्ली का विमान एसजी 2981 डेढ़ घंटे, हैदराबाद का विमान एसजी 422 एक घंटा, बेंगलुरु का विमान एसजी 527 दो घंटे, एयर इंडिया का कोलकाता का विमान एआई 691 दो घंटे, दिल्ली का विमान एआई 427 पौने तीन घंटे, इंडिगो एयरलाइंस का मुंबई का विमान 6ई 712 दो घंटे 19 मिनट, गो एयरवेज का दिल्ली का विमान जी8 404 एक घंटा 20 मिनट, एयर इंडिया का गया का विमान एआई 433 चार घंटे देरी से आया। इंडिगो एयरलाइंस का मुंबई का विमान 6ई 712 दो घंटे 10 मिनट, अहमदाबाद का विमान 6ई 644 डेढ़ घंटे देरी से आया। एयर इंडिया के दिल्ली के विमान एआई 433 चार घंटे देरी से उड़ान भरी।
शुभारंभ के दूसरे दिन भी रद रही गो एयर की उड़ान
बाबतपुर। बाबतपुर एयरपोर्ट से गो एयरवेज की सेवाओं की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी। खराब मौसम के चलते दूसरे दिन भी उड़ान निरस्त रही। एक महीना पहले विमान का टिकट बुक कराये यात्रियों को निराश होना पड़ा, जब दिल्ली का विमान रद किया गया।
0 टिप्पणियाँ