देवरिया की न्यू कालोनी मोहल्ला में शनिवार की दोपहर में दरवाजे पर खेल रही मासूम को कार ने रौंद दिया। आस पास के लोग बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विन्दवलिया गांव के रहने वाले राकेश राव विदेश में रहते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने पत्नी व बच्चों को शहर के न्यू कालोनी मोहल्ला में किराए की मकान में रखा था। उनके दो बेटे आकाश (7), हिमांशु (2) व बेटी नित्या (4) हैं। शनिवार की दोपहर में उनकी बेटी नित्या घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। इसी बीच एक कार के उसे रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।
आस पास के लोगों ने घायल मासूम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। लोगों ने कार को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। मृतका के मामा संतोष सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह ने वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।
इस संबंध में कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका की मामा ने तहरीर दिया है।
0 टिप्पणियाँ