डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की अतर्रा पुलिस ने पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के रिश्तेदार से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को रविवार को भरतकूप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक गणेश प्रदेश साहा ने यहां रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले दिनों पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के फुफेरे भाई और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिस मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश चित्रकूट जिले के पतौरा गांव निवासी गया प्रसाद यादव को रविवार सुबह अतर्रा पुलिस ने मुखबर की सूचना भरतकूप (चित्रकूट जिला) से गिरफ्तार कर लिया है.


उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में इसके पूर्व शातिर बदमाश चंद्रशेखर यादव, जागेश्वर यादव और राजा द्विवेदी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ