चौरा-चौरी: बिना किसी पूर्व सूचना के थाने पर पहुंचे एसएसपी को देखकर पुलिसकर्मी गये हड़बड़ा 

चौरा-चौरी: बिना किसी पूर्व सूचना के थाने पर पहुंचे एसएसपी को देखकर पुलिसकर्मी गये हड़बड़ा 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने गुरुवार को चौरीचौरा थाने का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के थाने पर पहुंचे एसएसपी को देखकर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए। अपनी वर्दी से लेकर टोपी तक ठीक करने लगे। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह अपने कक्ष में लोगों की समस्या सुन रहे थे। 


एसएसपी ने थाने में पहुंचते ही बंदी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पलाइन डेस्क का निरीक्षण किया। इसके बाद थाने की जनसुनवाई रजिस्टर, हत्या अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, संपूर्ण समाधान, त्यौहार रजिस्टर, टॉप टेन व टाप फाइप अपराधियों के रजिस्टर और पुरस्कार घोषित रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों व थाने के मालखाने का निरीक्षण किया। 


इससे पूर्व उन्होंने थाने में बने पुलिसकर्मियों के शहीद स्थल का भी निरीक्षण किया। वहां साफ सफाई करके फूल पौधे लगाने का निर्देश दिया। जांच के दौरान आईजीआरएस रजिस्टर और थाने की सफाई व्यवस्था को देखकर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी पर कुछ अभिलेखों सहित मालखाने के पुराने अभलेखों में कमियां देखकर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराधियों, क्रियाशील हिस्ट्रीशीटरों पर खास नजर रखने को कहा। इंस्पेक्टर से कहा कि थाना क्षेत्र की सभी समस्याएं थाने पर ही निस्तारित होनी चाहिए। कोई भी पीड़ित अपना प्रार्थना पत्र जिले पर लेकर पहुंचा तो मामले से सम्बंधित भूमिका की गहन जांच कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने थाना इंचार्ज राजू सिंह को चौरीचौरा थाने में खड़ी सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवश्यक औपचारिकता पूरी कर नीलाम करने का निर्देश भी दिया।


जांच के दौरान ही डॉक्टर सुनील गुप्ता के समक्ष थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी प्रथम पक्ष लक्ष्मीना देवी पत्नी श्रीराम और द्वितीय पक्ष स्वामीनाथ व रामनाथ पुत्रगण सीताराम आपसी जमीनी विवाद का प्रार्थनापत्र दिया। जिस पर एसएसपी ने थाना इंचार्ज राजू सिंह को निर्देश दिया कि मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कराएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ