बिहार बंद आह्वान के दौरान राज्‍य में सुबह से लेकर शाम तक कई जगह भारी हिंसा

बिहार बंद आह्वान के दौरान राज्‍य में सुबह से लेकर शाम तक कई जगह भारी हिंसा


नागरिकता संशोधन कानून  और राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर  के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल  के बिहार बंद आह्वान  के दौरान शनिवार को राज्‍य में सुबह से लेकर शाम तक कई जगह भारी हिंसा देखने को मिली। पटना में हिंसा की भयावह तस्वीर देखनो को मिली जहां दो गुटों के बीच भिड़त में जमकर पथराव हुआ। गालीबारी भी की गई, जिसमें 11 लोगों को गोली लगी। पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित दो दर्जन लोग घायल हो गए। एक ही जगह नहीं बल्कि बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में, कहीं ट्रेन रोकी गई तो कहीं पथराव और कहीं गोलीबारी की घटनाएं सुबह से शाम तक सामने आती रहीं...  


- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने डाकबंगला चौराहे पर की सभा


- बंद के समर्थन में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा व कांग्रेस प्रदेश ,अध्यक्ष मदनमोहन झा भी पहुंचे डाकबंगला चौराहा।  राजद के विधायक, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता सुबह ही सड़क पर उतरे


- पांच घंटे तक पटना का डाकबंगला चौराहा रहा प्रदर्शनकारियों के कब्जे में


- मीडियाकर्मियों को भी बनाया निशाना, कैमरे तोड़े, एक फोटो जर्नलिस्ट का सिर फटा


- पटना में बंद के दौरान हिंसा, फुलवारी में गोली चलने से चार घायल


- उत्तर बिहार में राजद और महागठबंधन कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन


- सभी एनएच पर आवागमन बाधित, ट्रेनों को भी जगह-जगह रोका। कई जगह ट्रेनें रोकीं, ट्रैक पर लेटकर प्रदर्शन। धनबाद- गया इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद्द


- एनएच पर जहां-तहां लगी ट्रकों की लंबी कतार


- टमटम पड़ाव में दो गुटों में पथराव के बाद चली गोली, घायल अस्पताल में भर्ती


- कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में विपक्ष का बंद असरदार


- सहरसा, खगड़िया, अररिया और मुंगेर में भी ट्रेन रोक कर किया प्रदर्शन


- नवादा में बंद समर्थकों ने बुंदेलखंड थाना पर किया पथराव। पार नवादा में भी चले पत्थर। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं। 


- औरंगाबाद : बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ। कई जगहों पर पुलिस पर पथराव। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।


- वैशाली के रामाशीष चौक पर हाईवे जाम करने के दौरान पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया। राजद कार्यकर्ताओं का सदर थाने के बाहर प्रदर्शन।


- गोपालगंज में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 को किया जाम। शहर के जंगलिया चौक पर भी सड़क जाम कर आगजनी कर जताया विरोध।


- सासाराम में समर्थकों ने चोखण्डी रोड में किया पथराव। दुकान बंद कराने के दौरान हुआ पथराव। 


- जहानाबाद में बिहार बंद का व्यापक असर दिखा। जहानाबाद और अरवल में बंद सफल रहा। काको मोड़ समेत अन्य जगहों को जाम कर दिया गया। करीब छह बजे बंद समर्थक जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और रेल पटरी पर खड़ा होकर नारेबाजी करने लगे। जनशजाब्दी, पलामू एक्सप्रेस ट्रेन और एक पैसेंजर ट्रेन प्रभावित हुई।


- दरभंगा में उग्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा जंक्शन पर 20 मिनट तक बिहार संपर्क क्रांति को रोके रखा। वहीं, हायाघाट में समस्तीपुर से दरभंगा आने वाली जानकी एक्सप्रेस को भी आधे घंटे के लिए रोके रखा। जाले के देवरा बंधौली हाल्ट पर दरभंगा से रक्सौल जाने वाली सवारी गाड़ी को भी कुछ देर के लिए रोका गया।


- मधुबनी में सुबह से ही बिहार बंद को लेकर विपक्ष सड़क पर उतरा राजद और विपक्ष के बंद को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हर चौक चौराहे पर प्रदर्शन किया गया।


- गया में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की। 


- कोसी, सीमांचल और भागलपुर समेत पूर्व बिहार में कई जगहों पर चक्का जाम किया गया वहीं कुछ जगहों पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ