बस्ती के कोतवाली क्षेत्र में मालवीय रोड पर रोडवेज के निकट स्थित आईसीआईसीआई बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मियों को एसपी हेमराज मीणा ने निलंबित कर दिया है।
लूट की रकम भी शुक्रवार रात मिली तहरीर के बाद 48.23 लाख की बताई गई। इसमें 40.40 लाख बैंक का और करीब आठ लाख रुपए दो बैंक उपभोक्ताओं के लूटे गए हैं। पहले पुलिस ने लूट की रकम 38 लाख ही बताई थी।
वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों के बारे में किसी तरह की सूचना देने पर शासन ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार एसपी ने कोतवाल प्रभातेश कुमार, चौकी प्रभारी रोडवेज श्याम सुंदर और चीता टीम के दो सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई है। इधर बदमाशों की धरपकड़ में लगी टीमें अभी तक सुराग लगाने में नाकाम ही साबित रही हैं।
0 टिप्पणियाँ