बहराइच : थाना जरवल रोड के ग्राम पंचायत आगापुर के मजरा पट्टी ताहा में राम गोपाल की 25 वर्षीय पुत्री माया देवी ने घर से कुछ दूरी पर स्थित कटी नाले के पास जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उसकी 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, किंतु अभी तक कोई संतान नहीं था। मृतका के पति दिल्ली में नौकरी करते हैं। बुधवार की शाम से गायब विवाहिता की लाश शुक्रवार को सुबह घर से 300 मीटर दूर स्थित नाला के समीप एक पेड़ से लटकती हुई पाई गई। मृतका इसी थाने के नासिरगंज निवासी गुल्ले की पुत्री है। उन्होंने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ