खीरी: यातायात माह नवंबर,2019 के समापन के अवसर पुलिस लाइन खीरी में जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी की अध्यक्षता में यातायात जागरूकता कार्यक्रम व यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारीगण के साथ-साथ शहर के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, छात्र व एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुए। इस दौरान सभी के द्वारा अपने-अपने उदबोधन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया तथा स्वयं भी रैली का नेतृत्व करते हुए सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में भ्रमण किया । उक्त रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों व चौराहों से होती हुई वापस पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से आम जनता को भी यातायात नियमों की जानकारी दी तथा इनका पालन करने हेतु जागरूक किया ।
0 टिप्पणियाँ