घाटमपुर के बिल्हौर में मंगलवार को डेंगू बुखार की चपेट में आने से वायु सैनिक समेत चार लोगों की मौत हो गई। घाटमपुर क्षेत्र में दो, बिल्हौर और शिवराजपुर क्षेत्र एक-एक ग्रामीण की डेंगू बुखार से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कस्बे के भदेवना गांव निवासी रामप्रताप यादव का एकलौता पुत्र संदीप यादव (25) वायुसैनिक था। इस समय उसकी तैनाती दिल्ली में थी। दीपावली पर वह छुट्टी लेकर घर आया था। 13 नवंबर को अचानक बुखार आया। दो दिनों तक स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। फायदा न मिलने पर तीन दिन पहले कानपुर के सेवन हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच में डेंगू पाया गया। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और बीते सोमवार की देर शाम अस्पताल में ही मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ