ट्रेलर-ट्रक में टक्‍कर,इस टक्कर में ट्रेलर का चालक घण्टों गाड़ी में रहा फंसा

ट्रेलर-ट्रक में टक्‍कर,इस टक्कर में ट्रेलर का चालक घण्टों गाड़ी में रहा फंसा


संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मगहर दुर्गा मंदिर चौराहे के निकट शनिवार की भोर में ट्रक के पीछे से गिट्टी लदी ट्रेलर टकरा गई। इस दुर्घटना में ट्रेलर का चालक घण्टों गाड़ी में फंसा रहा। जिसे पुलिस व राहगीरों की मदद से जेसीबी लगा कर चालक को बाहर निकाल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। उसकी हालत गम्भीर बनी है।


चौकी इंचार्ज केएन शाही ने बताया कि खलीलाबाद से गोरखपुर लेन से गिट्टी लोड ट्रेलर जा रहा था। अभी वह दुर्गा मंदिर चौराहे से लगभग सौ मीटर आगे पहुंचा था। तभी उसके आगे चल रही है ट्रक में टकरा गया। टक्कर इतना तेज थी कि ट्रेलर का पूरा इंजन घुस गया। मार्ग दुर्घटना की सूचना एनएचएआई को दी गई।


उसके बाद पहुंचे एनएचएआई के कर्मचारियों ने जेसीबी और क्रेन के सहयोग से घायल चालक को किसी तरह बाहर निकाला। ट्रेलर को सड़क से हटाया गया। ट्रेलर चालक महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाने के ग्राम लालपुर का निवासी है। उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ