ठेकेदार की मनमानी से नरक भोग रहे नागरिक,पिछले 15 दिनों से सड़क उजाड़ कर फरार है ठेकेदार 

ठेकेदार की मनमानी से नरक भोग रहे नागरिक,पिछले 15 दिनों से सड़क उजाड़ कर फरार है ठेकेदार 


गोरखपुर : वार्ड नंबर 66 के नागरिक पिछले 15 दिनों से धूल मिट्टी के बीच विषम स्थिति का सामना कर रहे हैं। वार्ड के मोहल्ला अस्करगंज की सभी सड़कों को यहां सीसी रोड़ बनाने वाले दबंग ठेकेदार ने एक साथ  उजाड़ दिया गया है । सड़कों की कुल लंबाई लगभग 300 मीटर से अधिक है।
सड़क पर पड़े एक पत्थर और उनसे चोटिल हुए लगभग एक दर्जन से ज्यादा नागरिकों ने स्थानीय पार्षद जियाउल इस्लाम से जब ठेकेदार द्वारा रोड उजाड़ दिए जाने और काम पूरा न किये जाने की शिकायत किया तो उन्होंने अपने हाथ खड़े करते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
बताते चलें कि नखास और रेती के पुल से घोष कंपनी रेती रोड को मिलाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरकर घायल हो चुके हैं । 
इससे पहले भी यहां लगे शहर के प्रथम मिनी ट्यूबवेल में गंदा पानी आने की महीनों की शिकायत को नगर आयुक्त ने संज्ञान में लेते हुए ठीक कराया था। 
बहरहाल दूषित जल की समस्या से जूझ चुके स्थानीय निवासियों की सड़क निर्माण के कारण हो रहे प्रदूषण और दुर्घटनाओं ने कमर तोड़ दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ