थाना रसूलाबाद पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का खुलासा कर 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना रसूलाबाद पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का खुलासा कर 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 जनपद कानपुर देहात के द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान/तलाश वांछित अपराधी के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 31.10.2019 को थाना रसूलाबाद कानपुर देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 584/19 धारा 302 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रसूलाबाद के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर गठित टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.अखिलेश कुमार पुत्र बलवान सिंह उर्फ नेता 2.बलवान सिंह उर्फ नेता पुत्र स्व0 राम भरोसे 3.सुशील कुमार पुत्र बलवान सिंह उर्फ नेता नि0गण ताजपुर तरसौली थाना रसूलाबाद कानपुर देहात प्रकाश में आये अभियुक्त बलवान सिंह उर्फ नेता व सुशील कुमार ने पूंछताछ पर बताया कि वह यह जानते हुये कि अखिलेश कुमार ने मृतिका कु0 सपना का गला दबाकर हत्या की है। तथा यह भी जानते हुए कि मृतिका की जीभ बाहर निकली थी और शरीर पर खरोच के निशान थे फिर भी अपने लड़के अखिलेश कुमार को बचाने के लिए पुलिस से घटना को छिपाकर साक्ष्य मिटाने और पुलिस में झूठी सूचना देकर कि कोई कार्यवाही नही चाहता अभियुक्त बलवान सिंह उर्फ नेता व सुशील कुमार द्वारा धारा 201 भादवि का अपराध कारित किया गया। अभियुक्त अखिलेश कुमार की निशादेही पर एक अदद मोबाइल बरामद कर समय करीब 23.05 बजे रसूलाबाद तिराहे से गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त- 
1. अखिलेश कुमार पुत्र बलवान सिंह उर्फ नेता नि0 ताजपुर तरसौली थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
2. .बलवान सिंह उर्फ नेता पुत्र स्व0 राम भरोसे नि0 ताजपुर तरसौली थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
3. सुशील कुमार पुत्र बलवान सिंह उर्फ नेता नि0 ताजपुर तरसौली थाना रसूलाबाद कानपुर देहात


बरामदगी- 
4. एक अदद मोबाइल उल उंग कम्पनी का 


गिरफ्तारी टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
2. उ0नि0  शिवशंकर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
3. का0 737 अनिल कुमार थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
4. का0 1103 अजय प्रताप थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
5. का0 चालक रामपाल सिंह थाना रसूलाबाद कानपुर देहात


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ