तेज रफ्तार कार से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार कार से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल


बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस की पीवीआर टीम ने घायलों को चिरैया टांड सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर होने पर शहर स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायलों के परिजन मेडिकल कॉलेज के बजाय उन्हें एक प्राइवेट क्लीनिक पर ले गए हैं ।


रिसिया थाने के पंचपुरवा निवासी  शमीम अहमद पुत्र हनीफ अहमद अपने एक साथी रामगांव थाने के तुलसीपुर निवासी मंजूर खां के साथ बाइक से गुरुवार की देर रात हुजूरपुर से रिसिया आ रहे थे। जैसे ही बाइक रानीपुर थाने के सेमरेपुरवा के पास पहुंची। विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस की पीवीआर टीम एम्बुलेंस के साथ पहुंची । घायलों को चिरैया टांड सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायलों के परिजन उन्हें एक निजी क्लीनिक पर ले गए हैं । शमीम का एक पैर टूट गया है।  थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ