स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी,न्यू ज्योति हॉस्पिटल को बंद करने का नोटिस

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी,न्यू ज्योति हॉस्पिटल को बंद करने का नोटिस

इगलास में स्वास्थ्य विभाग की टीम को कार्रवाई में गोंडा मार्ग पर न्यू ज्योति हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के चलता हुआ मिला।हॉस्पिटल को बंद करने का नोटिस दिया गया है।डिप्टी सीएमओ डॉ दुर्गेश कुमार ने रणवीर सिंह,अरुण शर्मा टेक्नीशियन व ललित कुमार के साथ नगर के गोंडा मार्ग स्थित न्यू ज्योति हॉस्पिटल पर छापा मारा। यहां दो महिला मरीज भर्ती मिली।उनकी ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी।मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।वहां मौजूद स्टाफ यह भी नहीं बता सका कि किस डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया है और ना ही पंजीकरण से संबंधित कोई कागजात मौके पर पेश किए। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल को बंद करने का नोटिस दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ