SP के निर्देशानुसार तहसील सभागार में कस्बे के व्यापारियों के साथ की गयी बैठक 

SP के निर्देशानुसार तहसील सभागार में कस्बे के व्यापारियों के साथ की गयी बैठक 


 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक  को इटवा कस्बे के व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं के निदान व सुझाव के उद्देश्य से बैठक तहसील सभागार में आयोजित की गई | बैठक में उप-जिलाधिकारी इटवा विकास कश्यप ने कहा कि सभी व्यापारी अनावश्यक सड़क पर अतिक्रमण ना करें और अपनी दुकानों के सामने ठेला न लगने  दे | फल-विक्रेता सड़क के चौराहों पर अपना ठेला ना  लगाए | उन्होंने अपील की कि सभी व्यापारी बिजली का बिल नियत समय पर जमा करें | श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इटवा ने व्यापारियों से कहा कि  वे अपने दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अवश्य लगवा लें और जिन व्यापारियों का टर्नओवर ज्यादा है वह अपने यहाँ सुरक्षा-गार्ड रख ले | बैठक में वरिष्ठ उप-निरीक्षक  रामेश्वर यादव, इटवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष  शिवकुमार वर्मा, भगवान  दास , राजेंद्र  वर्मा, वसीउल्लाह, रमजान व अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ