संविधान दिवस के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर्फ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम जपते रहने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि केंद्र व राज्य की सरकारों को संविधान की मंशा के अनुरूप काम करना पड़ेगा।
उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि संविधान से ऐसा ही छल कांग्रेस ने भी किया था। राज्य व केंद्र सरकारों को चाहिए कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनकल्याण के लिए कार्य करें।
इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर बसपा को लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बसपा के पदाधिकारी आकाश आनंद और आनंद कुमार के नाम से गलत, तथ्यहीन व भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जिससे लोग सावधान रहें। पार्टी के नाम पर सोशल मीडिया में इनकी कोई भी आईडी व अकाउंट नहीं है।
0 टिप्पणियाँ