जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। समीर सोनी, फिल्म 'निकम्मा' में शिल्पा के पति का किरदार निभाएंगे।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा की इस फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक एक्शन फिल्म है। हाल ही में खबर आई थी कि शिल्पा शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। आजकल का मौसम नॉर्थ इंडिया में काफी ठंडा रहता है। ऐसे में शिल्पा शूटिंग के दौरान थोड़ा परेशान हो रही हैं और डायरेक्टर से कंप्लेंट करती नजर आ रही हैं। जिसमें वे डायरेक्टर को कोल्ड डायरेक्टर बताती दिखाई दे रही हैं। कह रही हैं कि उन्हें डायरेक्टर ने सीन शूट करने के लिए कॉटन की साड़ी पहनाई है जिसमें उन्हें बहुत ठंड लग रही है। शिल्पा को आप वीडियो में ठंड की वजह से कांपते हुए भी देख सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ